लखनऊ:- सामान्य वर्ग के डेढ़ लाख छात्र बजट कम पड़ने के कारण शुल्क भरपाई और छात्रवृत्ति की सुविधा से वंचित रह गए। इसके लिए समाज कल्याण निदेशालय ने पुनर्विनियोग के माध्यम से 175 करोड़ रुपये इस्तेमाल करने की अनुमति मांगी है।सामान्य वर्ग के दो लाख रुपये तक सालाना आय वाले परिवारों के विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ दिया जाता है। इनके लिए 570 करोड़ रुपये बजट का प्रावधान किया गया था। योजना में अब तक 5.64 लाख विद्यार्थियों को भुगतान हो चुका है, जबकि डेढ़ लाख पात्र अभी शेष हैं। इनके लिए 250 करोड़ रुपये की और आवश्यकता है।

उधर, अनुसूचित जाति की छात्रवृत्ति मद में दिए गए 120 करोड़ रुपये अभी विभाग के पास हैं। इस राशि का सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए उपयोग तभी हो सकता है, जब शासन से पुनर्विनियोग की अनुमति मिले। इसी तरह से पारिवारिक कल्याण लाभ योजना का भी 55 करोड़ रुपये शेष है।इस तरह से निदेशालय ने 175 करोड़ रुपये का प्रयोग सामान्य वर्ग के छात्रों के लिए करने की अनुमति मांगी है। शासन के उच्चपदस्थ अधिकारी ने बताया कि इस पर शीघ्र ही निर्णय ले लिया जाएगा। अनुमति मिलते ही छात्रों का लाभ दिया जाएगा


Leave a Reply