बेसिक शिक्षा: दीक्षा पोर्टल पर योजना के 10 लाख कंटेंट प्ले का लक्ष्य

लखनऊ । बेसिक शिक्षा विभाग में उत्कृष्ट पढ़ाई के लिए दीक्षा एप का अधिकाधिक उपयोग करने के निर्देश दिए गए हैं । इसी क्रम में महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने चालू शैक्षिक सत्र में रोजाना दस लाख कंटेंट प्ले कराने का लक्ष्य अधिकारियों को दिया है । उन्होंने कहा है कि सभी शिक्षकों विद्यार्थियों व अभिभावकों को इसे अधिक से अधिक प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया जाए । इस संबंध में सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किए गए हैं ।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा ने कहा है कि कक्षा एक से आठ तक के लिए इस एप / पोर्टल में लगभग 6500 कंटेंट उपलब्ध है । इसके जरिए बच्चे अपनी कक्षा व विषय से जुड़े अध्याय आसानी से पढ़ व समझ सकते हैं । इसके लिए किताबों में छपे क्यूआर कोड को स्कैन करके निशुल्क उपयोग किया जा सकता है ।


Leave a Reply