सरस्वती-शिक्षक श्री पुरस्कार के लिए 74 आवेदन

प्रयागराज:राज्य स्तरीय सरस्वती और शिक्षक श्री सम्मान के लिए उच्च शिक्षा विभाग को 74 आवेदन मिले हैं। शिक्षक पुरस्कार योजना 2022 के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय में 15 जून शाम पांच बजे तक ऑफलाइन मांगे गए थे। सरस्वती पुरस्कार के लिए नौ जबकि शिक्षक श्री के लिए 65 शिक्षकों ने आवेदन किया है। कला, विज्ञान, कम्प्यूटर विज्ञान, वाणिज्य प्रबंधन और साहित्य के क्षेत्र में कुल नौ शिक्षकों को सरस्वती पुरस्कार दिया जाता है।

राज्य विश्वविद्यालयों, राजकीय और अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के तीन-तीन शिक्षकों (प्रति श्रेणी एक पुरस्कार) मिलता है। जबकि शिक्षा के उन्नयन और नवीन शिक्षण कार्य में उच्च स्तरीय योगदान देने वाले 15 शिक्षकों को ‘शिक्षक श्री’ पुरस्कार देने का प्रावधान है। इनमें राज्य विश्वविद्यालयों के छह (प्रति श्रेणी दो-दो) जबकि राजकीय और सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के तीन-तीन शिक्षकों (प्रति श्रेणी एक पुरस्कार) मिलता है। अध्यापन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले स्ववित्तपोषित महाविद्यालय के तीन शिक्षकों को भी प्रति श्रेणी एक-एक शिक्षक श्री पुरस्कार दिया जाता है।


Leave a Reply