परिषदीय विद्यालयों में तलाशे जा रहे संस्कृत के शिक्षक
कानपुर:- अब परिषदीय विद्यालयों में ऐसे शिक्षकों की तलाश हो रही है जिनके पास स्नातक में संस्कृत विषय है या परास्नातक संस्कृत विषय में किया हुआ है। यही नहीं, ऐसे शिक्षकों की भी खोज हो रही है जो परिषदीय स्कूलों में पढ़ा रहे हैं और उनके पास संस्कृत के किसी विषय में पीएचडी है। राज्य हिन्दी संस्थान ने कानपुर नगर समेत प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर कहा है कि वे अपने जिलों में स्नातक, परास्नातक व पीएचडी में संस्कृत लेने वाले शिक्षकों की अलग-अलग संख्या तत्काल भेजें।
कानपुर नगर में 10 हजार शिक्षक हैं जिनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पहले यह विवरण मानव संपदा पोर्टल से जुटाया जाना था, लेकिन स्नातक व पीएचडी के बारे में इसके माध्यम से जानकारी मिलना संभव नहीं है। हालांकि संस्कृत डिग्री धारक शिक्षकों को लेकर स्कूल जानकारी इकट्ठा करने में जुट गए हैं।
संस्कृत बोर्ड का भी होगा कायाकल्प
विभागीय जानकारी के अनुसार संस्कृत विषय के लिए एक वृहद योजना तैयार की जा रही है। संस्कृत विषय के अलग से शिक्षक तैनात किए जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त संस्कृत बोर्ड का भी कायाकल्प किया जाना है। संस्थान की निदेशक ऋचा जोशी के अनुसार ऐसे शिक्षकों की केवल संख्या नहीं बताई जानी है। विद्यालय का नाम लिखते हुए यह भी बताना है कि यहां स्नातक, परास्नातक व पीएचडी के ऐसे कितने शिक्षक हैं। इन शिक्षकों का पूरा डाटा तैयार करने के बाद आगे की प्रक्रिया पूरी होगी।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat