Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

परिषदीय विद्यालय में बच्चों को मिड डे मील में दी गई नमक-रोटी, वीडियो वायरल होने के बाद जांच


परिषदीय विद्यालय में बच्चों को मिड डे मील में दी गई नमक-रोटी, वीडियो वायरल होने के बाद जांच

सोनभद्र:- सोनभद्र में अब मिड डे मील में बच्चों को नमक रोटी देने का मामला सामने आया है। घोरावल के कंपोजिट विद्यालय गुरेठ में बच्चों को मिड-डे-मील में नमक-रोटी खाने की बात कहते वीडियो वायरल हो रहा है। मामला सोमवार का बताया जा रहा है। खंड शिक्षा अधिकारी ने जांच शुरू कर दी है। उधर, प्रधानाचार्य का कहना है कि विद्यालय में खाना ग्राम प्रधान की तरफ से बनवाया जा रहा है। सिलेंडर खत्म होने के बाद इसकी सूचना दी गई थी। फिलहाल हिन्दुस्तान इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इससे पहले सोनभद्र के पड़ोसी जिले मिर्जापुर के जमालपुर में बच्चों को नमक रोटी देने का मामला सामने आया था।

वायरल वीडियो में जब कंपोजिट विद्यालय गुरेठ के बच्चों से पूछा गया कि आज खाने में क्या दिया गया, इसके जवाब बच्चे नमक-रोटी खाने की बात कहते सुनाई दे रहे हैं। यही बात जब दूसरी कक्षा के बच्चों से किया गया तो उनका भी उत्तर यही मिला।इस संबंध में प्राथमिक विद्यालय गुरेठ के प्रधानाचार्य रुद्र कुमार ने बताया कि भोजन बनवाने की जिम्मेदारी प्रधान की है। सोमवार को गैस खत्म हो गई थी। इसकी सूचना प्रधान को पहले ही दे दी गई थी। सामान भी समय से उपलब्ध नहीं कराया जा सका। ऐसे में सब्जी और दाल नहीं तैयार हो सका। इसके बाद रसोइयों की तरफ से बच्चों को नमक व रोटी परोस दिया गया।

प्रधानाचार्य ने कहा कि ग्राम प्रधान रंजना देवी की तरफ से सात अगस्त से विद्यालय में भोजन बनवाया जा रहा है। वहीं खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है। इसकी जांच कराई जा रही है। बच्चों को मीनू के अनुसार ही भोजन परोसने का निर्देश है। नमक रोटी बच्चों को खिलाना गलत है। जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।प्रधानाचार्य रुद्र कुमार ने कहा कि ग्राम प्रधान रंजना देवी की तरफ से सात अगस्त से विद्यालय में भोजन बनवाया जा रहा है। सोमवार गैस खत्म हो गई थी। इसकी सूचना दे दी गई थी। लेकिन वह गैस उपलब्ध नहीं करा पाईं। 

ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रभुनारायण श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार को 11 बजे विद्यालय से फोन आया कि सिलेंडर खत्म हो सकता है। विद्यालय में दाल उपलब्ध थी। सब्जी नहीं होने की जानकारी हमें नहीं दी गई। जब बच्चे खाना खा लिए तो गैस सिलेंडर खत्म होने की जानकारी दी गई। उधर, खंड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि नमक रोटी बच्चों को खिलाना गलत है। जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


Exit mobile version