बेसिक शिक्षा विभाग के 48 फर्जी शिक्षकों से वसूला जाएगा वेतन

देवरिया। बेसिक शिक्षा विभाग के 48 फर्जी शिक्षकों से वेतन वसूली करने के लिए एडीएम को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 15 दिन के अंदर वेतन वसूलने की प्रक्रिया पूरी कर शासन को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए हैं। इसको लेकर अपर जिला अधिकारी ने सभी शिक्षकों की प्राथमिकी को काँधी और पूरा ब्योरा तलब किया है। बेसिक शिक्षा विभाग में एसटीएफ की जाव में जनपद के 48 फर्जी शिक्षकों के पकड़े जाने का मामला प्रकाश में आया था। इसमें से 43 के खिलाफ जिले के विभिन्न थानों में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

इसके बावजूद इनसे वेतन की वसूली नहीं की गई। इन अध्यापकों ने 20,86,96,915 रुपये वेतन मद में निकाले हैं। इसमें से पांच मामले कोर्ट में लंबित है। करीब दो साल से अधिक समय गुजर जाने के बाद भी वेतन की वसूली न होने पर महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने अपर जिलाधिकारी को कमेटी गठित कर 15 दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी है। इसमें अभी तक कितने फर्जी शिक्षकों से वेतन की मूली की जा चुकी है। अगर वसूली नहीं हुई तो उनसे वेतन मद में लिए गए रुपये की वसूली करने के निर्देश है। ताकि यह रकम राजकोष में जमा कराई जा सके। यह भी पूछा गया है कि जिन मामलों में एफआईआर दर्ज हुई, किन-किन में आरोपपत्र दाखिल हुआ है।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply