Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

मानव संपदा पर शैक्षिक प्रमाण-पत्र नही हुए अपलोड तो वेतन होगा बाधित


मानव संपदा पर शैक्षिक प्रमाण पत्र नही हुए अपलोड तो वेतन होगा बाधित:-

हरदोई:- मानव संपदा पोर्टल पर परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत कर्मियों द्वारा शैक्षिक प्रमाणपत्रों को अपलोड नही किया गया तो वेतन रोक दिया जाएगा। बीएसए वीपी सिंह ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को भेजे गए निर्देशों में बताया कि 4 सितंबर 2019 से मानव संपदा पोर्टल लागू किया गया है जिस पर जनपद के समस्त प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों व अनुचरो का डाटा उपलब्ध है इसी पर अवकाश आवेदन स्वीकृत एवं सेवा पुस्तिका के के रखरखाव की सुविधा है।

पोर्टल पर शैक्षिक अभिलेख अपलोड नहीं किये तो वेतन होगा बाधित:-

मानव सम्पदा पोर्टल पर सभी शिक्षकों व कर्मियों के शैक्षणिक अभिलेख मानव संपदा पोर्टल पर अपलोड होने थे। लेकिन अभी तक कई स्कूलों के शिक्षकों,शिक्षामित्रों, अनुदेशकों व अनुचरो ने अपने शैक्षिक अभिलेखों को अपलोड नहीं किया है। बीएसए ने बताया कि सभी को अंतिम अवसर प्रदान किया जा रहा है कि वह शैक्षिक अभिलेख मानव संपदा पोर्टल पर तत्काल अपलोड कर दें ऐसा न होने पर कर्मचारियों का वेतन आहरण भविष्य में नहीं किया जाएगा


Exit mobile version