बीएसए ने गायब मिले पचास शिक्षकों का रोका वेतन
चित्रकूट । ग्रीष्मकालीन अवकाश के पहले जिला बेसिक शिक्षाधिकारी लवप्रकाश यादव के चार दिनों से निरंतर विद्यालयों के निरीक्षण से हलचल मच गई है। इस दौरान गैरहाजिर मिलने वाले पचास शिक्षकों का बीएसए ने वेतन रोक दिया है। शनिवार को बीएसए लवप्रकाश यादव ने बताया कि मई माह के तीसरे सप्ताह में विद्यालय में शैक्षणिक कार्यों को लेकर लापरवाही होने की शिकायत मिलने पर स्कूलों की जांच की गई।
जिला बेसिक शिक्षाधिकारी लव प्रकाश यादव ने मऊ, पहाड़ी व मानिकपुर ब्लाक के सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने मानिकपुर ब्लाक क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय ऐलहा, प्रावि बढैहा, प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय । केकरामार, उच्च प्राथमिक विद्यालय ऊंचाडीह, प्राथमिक विद्यालय ऊंचाडीह, कंपोजिट विद्यालय सकरौंहा, उच्च प्राथमिक विद्यालय मऊ गुरदरी, कंपोजिट विद्यालय रानीपुर कल्याणगढ़, कंपोजिट विद्यालय गिदुरहा, प्रावि बभिया, उप्रावि बभिया, प्रावि छोटी बभिया, प्रावि कुसुमी, प्रावि जगन्नाथ पुरम, प्रावि बगरहा का निरीक्षण किया। उन्होंने 17 मई को मऊ विकासखंड के तुरगवां उप्रावि हड़हा के प्रावि, मड़हा के कंपोजिट विद्यालय, गुर्दवान का पुरवा के प्रावि, किटहाई के कंपोजिट विद्यालय, बरगढ़ के कपूमावि, प्रावि, प्रावि भाग लसही के प्रावि, उसरी के प्रावि और सुअरहा के कंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण किया।