दो प्रधानाध्यापक समेत पूरे स्टाफ का वेतन रोका


दो प्रधानाध्यापक समेत पूरे स्टाफ का वेतन रोका

जौनपुर,बीएसए डा. गोरखनाथ पटेल ने शुक्रवार को परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया। इस दौरान गैर हाजिर शिक्षकों का वेतन रोक दिए। दो विद्यालयों में अधिक खामी पाए जाने पर प्रधानाध्यापक समेत पूरे स्टाफ का वेतन रोका गया।

विकास खंड जलालपुर के प्राथमिक विद्यालय छतारी का निरीक्षण करने पहुंचे। प्रधानाध्यापक मिले। सहायक अध्यापक प्रभात कुमार पाण्डेय बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित मिले ऐसे में निरीक्षण तिथि का वेतन रोक दिया। शिक्षक आलोक कुमार यादव विद्यालय में 9:15 बजे आए ऐसे में उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया। विद्यालय में कई तरह की अनियमितताएं मिलीं। जिसके कारण सम्बंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक को एक सप्ताह में समस्त कमियों में सुधार कर साक्ष्य सहित सूचित करने के लिए कहा गया।

यहां से विकासखण्ड रामनगर के पीएम श्री विद्यालय नेवादा प्रथम का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। शिक्षामित्र शैरूनिशा बिना किसी पूर्व सूचना के विद्यालय से अनुपस्थित थीं। इनका निरीक्षण तिथि का मानदेय रोक दिया गया। मध्यान्ह भोजन पंजिका एवं छात्र उपस्थिति पंजिका में अनियमितता पाये जाने पर प्रधानाध्यापक सुशील कुमार दुबे का वेतन रोक दिए। विद्यालय की कक्षा 7 की छात्रा से हिंदी विषय के उज्जवल शब्द को ब्लैकबोर्ड पर लिखवाए। सही लिखे जाने पर छात्रा को पुरष्कृत किए। प्राथमिक विद्यालाय सादुल्लापुर के निरीक्षण में विद्यालय का रसोईघर एवं प्रांगण की साफ-सफाई कराये जाने के लिए प्रधानाध्यापक को निर्देशित किया गया। प्राथमिक विद्यालय चोरारी को प्राप्त टैबलेट से आनलाईन मध्यान्ह भोजन के सम्बंध में सूचना अद्यतन न किये जाने, विद्यालय प्रांगण एवं कक्षा-कक्ष गन्दा, छात्र अधिगम अति न्यून पाये जाने के साथ-साथ विद्यालय का भौतिक एवं शक्षणिक परिवेश शिक्षण अनुकूल न पाये जाने के कारण बीएसए ने प्रधानाध्यापक पर कार्यवाई की। समस्त शैक्षणिक कर्मचारियों का वेतन रोक दिया।


Exit mobile version