मऊ: 82 स्कूलों के 246 शिक्षकों का वेतन रोका

मऊ। जिले के परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षकों के कार्य प्रणाली में सुधार नहीं हो रहा है। शिक्षा सत्र के 232 दिन बीत गए, लेकिन तमाम विद्यालयों में निपुण दक्षता हासिल नहीं की जा सकी है।

सितंबर में निपुण लक्ष्य प्रगति खराब मिलने पर बीएसए जिले के 82 विद्यालयों के 246 शिक्षकों का वेतन रोक दिया है। साथ ही कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। जिले में 1208 परिषदीय विद्यालयों में 1.49 लाख बच्चे पंजीकृत हैं। शासन ने निपुण भारत मिशन के तहत पहली से तीसरी कक्षा के बच्चों को भाषा और गणित में निपुण बनाने को निर्देश दिया है। शिक्षा सत्र का 232 दिन बीत गए, इसकी प्रगति में सुधार नहीं हो रहा। मुख्य विकास अधिकारी की समीक्षा बैठक में सितंबर में 82 विद्यालयों में निपुण लक्ष्य की प्रगति न्यून मिली। इस पर उन्होंने संबंधित विद्यालयों के शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई का निर्देश दिया था। मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक के प्रावि शमशाबाद दो, कंवि लग्गूपुर, प्रावि काजीपुर बस्ती, प्रावि याकूबपुर, प्रावि शंभूपुर, प्रावि काजीपुर बस्ती, प्रावि देवरिया छोटी सहित 21 विद्यालयों में बच्चों की निपुण दक्षता 11 से 18 प्रतिशत मिली है। इसी तरह घोसी ब्लाक के प्रावि हाजीपुर, कंवि आदमपुर, प्रावि जिगिना, प्रावि सरफूपुर, प्रावि रसूलपुर, कंवि बड़ागांव, कंवि बड़ागांव, कंवि सरहरा जमीन सरहरा सहित नौ विद्यालयों में बच्चों की निपुण दक्षता 15 से 18 प्रतिशत मिली है। परदहां में प्रावि नसोपुर में 36.4 निपुण दक्षता मिली है। इसी तरह कोपागंज ब्लाक के 11 विद्यालयों में बच्चों की निपुण दक्षता पांच से 16 प्रतिशत मिली है। दोहरीघाट के छह विद्यालयों में 10 से 18 प्रतिशत और रानीपुर ब्लाक के 12 विद्यालयों में बच्चों की निपुण दक्षता 13 से 16 प्रतिशत मिली है। बड़रांव ब्लाक के 8 विद्यालयों में निपुण दक्षता 0.3 से 14 प्रतिशत और रतनपुरा ब्लाक के दो विद्यालयों में शून्य से 14 प्रतिशत मिली है।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!    
https://chat.whatsapp.com/HDrKIBhcBhGHeV4GKlgay6 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply