प्रयागराज:- विधानसभा चुनाव की ड्यूटी से गायब रहने पर जिन 289 परिषदीय शिक्षकों, शिक्षामित्र व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का 26 व 27 फरवरी का वेतन रोका गया था, उन्हें भविष्य में लापरवाही न करने की चेतावनी देते हुए वेतन जारी कर दिया गया है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने 16 मार्च को जारी पत्र लिखा है कि जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के निर्देश के क्रम में रोका गया वेतन जारी किया जाता है। बीएसए ने आठ मार्च को सभी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिन में अपना पक्ष रखने के निर्देश दिए थे। इन कर्मचारियों की ड्यूटी 27 फरवरी को मतदान में लगाई गई थी। इन्हें 26 फरवरी को पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल एमएनएनआईटी तेलियरगंज, एनआरआईपीटी तेलियरगंज, केपी इंटर कॉलेज और परेड मैदान में उपस्थित होना था। उपस्थित न होने पर इनके मोबाइल नंबर पर संपर्क करने की कोशिश करने पर या तो मोबाइल स्विच ऑफ था या कोई जवाब नहीं दिया।


Leave a Reply