बीएसए के निरीक्षण में स्कूल में नहीं मिले एक भी बच्चे, दो शिक्षकों का वेतन रोका

प्रतापगढ़ । बीएसए भूपेंद्र सिंह के निरीक्षण में प्राइमरी स्कूल तो खुला मिला , मगर एक भी बच्चे नहीं थे । इस पर बीएसए ने हेडमास्टर और सहायक अध्यापक के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है , जबकि दूसरे स्कूल में बच्चों का आधार कार्ड नहीं होने पर हेडमास्टर को फटकार लगाई है । मंगलवार दोपहर 12 बजे बीएसए गौरा के प्राथमिक विद्यालय मंशाराम का पूरा का निरीक्षण करने पहुंचे । इस दौरान स्कूल में शिक्षक तो मौजूद थे , लेकिन एक भी बच्चा नहीं था ।

इस पर बीएसए ने नाराजगी जताते हुए इंचार्ज प्रधानाध्यापक दिनेश पटेल और सहायक अध्यापक शिवेंद्र के वेतन भुगतान पर रोक लगा । वहीं , दूसरे स्कूल बीएसए ने प्राइमरी स्कूल शाहपुर में बच्चों का आधार कार्ड नहीं बनवाने पर हेडमास्टर को फटकार लगाई ।


Leave a Reply