Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

मतदाता सूची के पुनरीक्षण ‘न’ करने पर पांच बीएलओ का वेतन रोका


मतदाता सूची के पुनरीक्षण ‘न’ करने पर पांच बीएलओ का वेतन रोका

बरेली:- निकाय चुनाव की मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के लिए लगाए गए पांच बीएलओ ने 13 दिन बाद भी कार्यभार ग्रहण नहीं किया । समीक्षा बैठक के बाद एसडीएम ने पांचों शिक्षक बीएलओ से स्पष्टीकरण तलब करते हुए वेतन रोकने की रिपोर्ट डीएम को सौंप दी । एसडीएम की कार्रवाई के बाद गायब चल रहे बीएलओ में अफरा – तफरी मची हुई है । फरीदपुर की नगर पालिका परिषद की मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के 68 शिक्षकों को बीएलओ के पद पर तैनात किया गया ।

मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य 20 सितंबर से प्रारंभ हुआ । इसके बाद लगातार बीएलओ के कार्य की मॉनिटरिंग की जा रही थी । सोमवार को एसडीएम पारुल तरार ने बीएलओ की बैठक करके मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की । समीक्षा में केवल 17 प्रतिशत कार्य होने का मामला सामने आया । इसके बाद एसडीएम ने धीमी गति से काम करने पर बीएलओ पर नाराजगी व्यक्त की । समीक्षा के दौरान पाया गया कि 5 शिक्षकों ने 13 दिन बीतने के बाद भी बीएलओ की ड्यूटी ग्रहण नहीं की । यह देखकर एसडीएम भड़क गईं । उन्होंने तत्काल पांचों बीएलओ के खिलाफ वेतन रोकने की रिपोर्ट डीएम को सौंप दी ।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/BBOy23F2kcdB82HsLboWbB    टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version