मतदाता सूची के पुनरीक्षण ‘न’ करने पर पांच बीएलओ का वेतन रोका

बरेली:- निकाय चुनाव की मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के लिए लगाए गए पांच बीएलओ ने 13 दिन बाद भी कार्यभार ग्रहण नहीं किया । समीक्षा बैठक के बाद एसडीएम ने पांचों शिक्षक बीएलओ से स्पष्टीकरण तलब करते हुए वेतन रोकने की रिपोर्ट डीएम को सौंप दी । एसडीएम की कार्रवाई के बाद गायब चल रहे बीएलओ में अफरा – तफरी मची हुई है । फरीदपुर की नगर पालिका परिषद की मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के 68 शिक्षकों को बीएलओ के पद पर तैनात किया गया ।

मतदाता सूची के पुनरीक्षण का कार्य 20 सितंबर से प्रारंभ हुआ । इसके बाद लगातार बीएलओ के कार्य की मॉनिटरिंग की जा रही थी । सोमवार को एसडीएम पारुल तरार ने बीएलओ की बैठक करके मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की । समीक्षा में केवल 17 प्रतिशत कार्य होने का मामला सामने आया । इसके बाद एसडीएम ने धीमी गति से काम करने पर बीएलओ पर नाराजगी व्यक्त की । समीक्षा के दौरान पाया गया कि 5 शिक्षकों ने 13 दिन बीतने के बाद भी बीएलओ की ड्यूटी ग्रहण नहीं की । यह देखकर एसडीएम भड़क गईं । उन्होंने तत्काल पांचों बीएलओ के खिलाफ वेतन रोकने की रिपोर्ट डीएम को सौंप दी ।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/BBOy23F2kcdB82HsLboWbB    टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply