रसोइया चला रही थी स्कूल, आठ शिक्षक स्कूल से गायब, सभी का वेतन रोका
जिले की सीमा पर स्थित स्कूलों में पहली बार निरीक्षण करने पहुंचे बीएसए, वेतन रोका
दीक्षा कोर्स-01 से 41 तक की Links जारी, Join करे!
प्रतापगढ़। जिले की सीमा पर अमेठी स्थित स्कूलों की हकीकत देखने बीएसए सोमवार को स्वयं पहुंचे। सुबह नौ बजे का स्कूल और 10.12 बजे तक स्कूल में एक भी शिक्षक नहीं पहुंचे थे। रसोइया स्कूल चला रही थी। ऐसे में आठ शिक्षकों के वेतन भुगतान पर बीएसए ने रोक लगा दी।
सोमवार को संडवा चंद्रिका विकास खंड के प्राइमरी स्कूल कोठा नेवढ़िया का निरीक्षण करने बीएसए 10:12 बजे पहुंच गए।
मगर स्कूल में तैनात प्रधानाध्यापक लक्ष्मीकांत दुबे, सहायक अध्यापक बाल कृष्ण शर्मा और शानू बिना किसी सूचना के गायब मिले।
बीएसए जब पहुंचे तो स्कूल खुला था, बच्चे खेल रहे थे और रसोइया बच्चों को एकत्रित कर रही थीं बीएसए ने स्कूल में रुककर कुछ देर बच्चों को पढ़ाया, तब तक शिक्षक स्कूल नहीं पहुंचे थे।
प्राइमरी स्कूल कोठा नेवढ़िया द्वितीय के निरीक्षण में प्रधानाध्यापक रश्मि चित्रांशी बगैर किसी सूचना के गायब मिलीं बीएसए ने जब रजिस्टर देखा तो शनिवार को भी दस्तखत नहीं था।
शिक्षकों ने बताया कि शनिवार को भी नहीं आई थीं। विद्यालय में बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने पर बीएसए ने चारों शिक्षकों के वेतन भुगतान पर रोक लगाते हुए नोटिस जारी किया है। मिडिल स्कूल कोटा नेवढ़िया के निरीक्षण में हेडमास्टर मौजूद मिले, मगर छात्र संख्या कम होने एवं विद्यालय के कमरों की साफ-सफाई न होने पर स्पष्टीकरण तलब किया है।
सांगीपुर विकास खंड के संविलयन विद्यालय सुजाखर के निरीक्षण में एमडीएम पंजिका नहीं भरे होने और शैक्षिक गुणवत्ता ठीक नहीं होने पर हेडमास्टर संपूर्णानंद मिश्र, सच्चिदानन्द एवं मोहम्मद जाहिद अली के वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया। प्राइमरी स्कूल नौवानार के निरीक्षण में बच्चों की संख्या कम पाए जाने और मध्यान्ह भोजन चूल्हे पर बनने पर प्रभारी हेडमास्टर अंजुला सिंह नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया गया। लालगंज के मिडिल स्कूल भोजपुर के निरीक्षण में छात्र संख्या न्यून पाए जाने और 19 पैरामीटर की जानकारी न होने पर आशुतोष शुक्ल के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat