परिषदीय स्कूलों में अनुपस्थित मिला स्टाफ, वेतन रोका

अलीगढ़ : परिषदीय स्कूलों में स्टाफ के रवैये में सुधार नहीं आ रहा। 13 से 18 अक्टूबर तक परिषदीय स्कूलों के निरीक्षण में 24 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशक अनुपस्थित मिले। बीएसए डा. राकेश कुमार सिंह ने इनका वेतन रोकने के आदेश दिए हैं।

चंडौस के इमलहरा परिषदीय स्कूल में हेडमास्टर विकास सारस्वत, अकराबाद के मोहनपुर में शिक्षामित्र रंजन, तुआमई में शिक्षामित्र अनीता, शिक्षामित्र जितेंद्र कुमार, मोहनपुर में शिक्षामित्र राजवीर सिंह, अतरौली ब्लाक के मानगढ़ी में सहायक शिक्षिका अनीता कुमारी, शिखा गुप्ता व शिक्षामित्र क्षमा, गिजरौली में हेडमास्टर मोहम्मद असनान, प्रीतमपुर में सहायक शिक्षक अर्जुन कुमार शर्मा, मोहनपुर में शिक्षामित्र राजवीर सिंह, मधुपुर में शिक्षामित्र अवनी कुमारी, बिजौली ब्लाक के नगला मुंदा मैं सहायक शिक्षक प्रहलाद सिंह, औधा खेड़ा में सहायक शिक्षक योगेश कुमार, इगलास ब्लाक के गढ़ी धन्नू में शिक्षामित्र हरीशंकर अग्रवाल, सहायक शिक्षिका माया कुमारी, तरसारा में शिक्षामित्र संदीप कुमार, पिसावा में सहायक शिक्षिका सीमा, धनीपुर ब्लाक के कलाई में अनुदेशक कैलाश चंद्र, अनुदेशक कीर्ति किरन देव, उखलाना में शिक्षामित्र रानी शर्मा, गौंडा ब्लाक के लखटोई में शिक्षामित्र संजय चौधरी, सहायक शिक्षिका वर्षा रानी, पैंदापुर में प्रभारी हेडमास्टर नेहा तोमर व टप्पल ब्लाक के नरवारी परिषदीय स्कूल में शिक्षामित्र आस मोहम्मद अनुपस्थित मिले।


Leave a Reply