औचक निरीक्षण में अनुपस्थित हेडमास्टर सहित 26 शिक्षकों के वेतन पर लगी रोक

प्रतापगढ़:- स्कूल छोड़कर गायब रहने वाले हेडमास्टर सहित 26 शिक्षक, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों के वेतन भुगतान पर बीएसए ने रोक लगा दी है।

औचक निरीक्षण में यह लोग स्कूल से अनुपस्थित मिले थे। बगैर मान्यता चलने वाले आइडियल कान्वेंट पब्लिक स्कूल रानीपुर, बेलरामपुर को नोटिस देकर तीन दिन के अंदर बंद करने को कहा है।

मानधाता विकास खंड के प्राइमरी स्कूल हालामई के हेडमास्टर अजय कुमार यादव के 14 और 15 अक्तूबर को गायब है। मिलने पर बीएसए ने वेतन भुगतान पर रोक लगा दिया है।

इसके साथ ही सांगीपुर ब्लाक की वंदिता सिंह, सरोज शर्मा, कुंडा के केशकली गुप्ता, नीलम सिंह, बिहार ब्लाक के मंजुला सिंह, सुनीता देवी, शिवगढ़ के हेमंत कुमार मिश्र, संडवा चंद्रिका के जितेंद्र प्रसाद, सरिता पांडेय, नीलम देवी, आसपुर देवसरा के गीता सिंह, सविता जायसवाल, राजकुमार यादव, रामधारी यादव, पट्टी के सुशीला देवी, सुशील कुमार, अमीना खातून, गीता यादव, इंद्रजीत रजक, देवेंद्र कुमार सिंह, महेंद्र विक्रम पटेल, दिनेश मौर्य, आरती यादव, सूर्य नारायण यादव का नाम शामिल

बीएसए भूपेंद्र सिंह ने बताया कि आइडियल कान्वेंट पब्लिक स्कूल रानीपुर, बेलरामपुर के बगैर मान्यता के संचालित होने पर तीन दिन में बंद करने को कहा गया है।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc  टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply