जिले के 259 अध्यापकों का वेतन रोका, शैक्षिक प्रमाणपत्र अपलोड नहीं करने का मामला

शाहजहांपुर:- महानिदेशक के आदेशानुसार जिले के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्र अनुदेशक तथा सहायक अध्यापकों को मानव सम्पदा पोर्टल पर हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट के साथ अन्य शैक्षिक दस्तावेज अपलोड करने थे , लेकिन जिले शिक्षामित्रों , अनुदेशकों तथा सहित 259 सहायक अध्यापकों ने मानव सम्पदा पोर्टल पर हाईस्कूल तथा इंटरमीडिएट के अंकपत्र व प्रमाणपत्र अपलोड नहीं किये । अंकपत्र तथा प्रमाणपत्र अपलोड न होने पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कई बार शैक्षिक दस्तावेज अपलोड करने के लिए सूचना दी जाती रही , लेकिन करीब छह माह बीत जाने के बाद भी शिक्षकों ने अपने दस्तावेज अपलोड नहीं किये।

बेसिक शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र कुमार ने सख्त रुख अपनाते हुए जिले के 16 विकासखंड कर करीब 259 अध्यापकों , अनुदेशकों तथा शिक्षामित्रों का अगले आदेशों तक सभी का वेतन रोक दिया गया है । बेसिक शिक्ष अधिकारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि जिन अध्यापकों , शिक्षामित्रों तथा अनुदेशकों ने अपने शैक्षिक प्रमाणपत्र मानव सम्पय पोर्टल पर अपलोड नहीं किये हैं , उनका वेतन रोका गया है । प्रमाणपत्र अपलोड होने के बाद ही वेतन मिलेगा ।

कौन से ब्लॉक में कितनो का रुका वेतन

दंडा में 5 ददरौल में 3, जैतीपुर में 9, भारतखेड़ा में 20, जलालाबाद में 23, कलन में 23, कांट में 14, कटरा में 23, खुटार में 1 , मदनापुर में 7. मिर्जापुर में 26, पुवायां में 32, सिघौंली में 18 , नगर क्षेत्र के तिलहर में 35 टीचरों का वेतन रोका गया ।


Leave a Reply