नामांकन नहीं करने पर प्रेरणा पोर्टल की समीक्षा के बाद बीएसए के तेवर सख्त
गौरीगंज (अमेठी ) । बेसिक शिक्षा विभाग ने शून्य व एक नामांकन वाले विद्यालयों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। प्रेरणा पोर्टल पर शून्य व एक नामांकन वाले 102 विद्यालयों के सभी स्टाफ का वेतन रोक दिया गया है। साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई है।
बृहस्पतिवार को बीएसए संगीता सिंह ने नामांकन की स्थिति की समीक्षा की। इसमें शैक्षिक सत्र 2023-24 में परिषदीय विद्यालयों में छात्र नामांकन तथा नामांकित छात्रों का शत प्रतिशत आधार नामांकन तथा आधार प्रमाणीकरण कराए जाने की समीक्षा की गई। प्रेरणा पोर्टल से की समीक्षा के आधार पर पाया गया कि जिले के 55 विद्यालय ऐसे हैं, जहां एक भी नामांकन नहीं कराया गया है। 47 विद्यालयों में मात्र एक ही नामांकन कराया गया है। इन स्कूलों के सभी शैक्षणिक कर्मियों का वेतन रोक दिया गया है। इसके अतिरिक्त प्रेरणा पोर्टल से 15 से 20 मई के बीच कराई गई
स्कूलों की जांच में अनुपस्थित मिले शिक्षकों पर भी कार्रवाई की गई है। बीएसए ने निरीक्षण में अनुपस्थित मिले 12 शिक्षकों का वेतन रोकते हुए एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है।