कार्रवाई: गायब रहने वाले 100 शिक्षकों का वेतन रोका

बलरामपुर:- परिषदीय स्कूलों में तैनात अध्यापकों की मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है । मई माह में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विभिन्न तिथियों में कई परिषदीय स्कूलों का निरीक्षण किया था । निरीक्षण में अनुपस्थित पाए गए चार प्रधानाध्यापकों , 48 अध्यापकों , 44 शिक्षामित्रों व चार अनुदेशकों का मानदेय रोक दिया है ।

बीएसए डा . रामचंद्र ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय सेमरा की सहायक अध्यापक नीतू सिंह यादव , प्राथमिक विद्यालय कलंदरपुर की सीमा यादव , प्राथमिक विद्यालय मुबारकपुर के प्रधानाध्याक मोहम्मद रफीक , प्राथमिक विद्यालय सेमरहन सिसई की ऋचा गुप्ता , प्राथमिक विद्यालय रजवापुर सहियापुर के अनिल कुमार , प्राथमिक विद्यालय विश्वंभरपुर के मोहित नरायनपुर के प्रधानाध्यापक दिनेश प्रताप मिश्र , बाघाजोत की प्रियंका शुक्ला , खैरा नवीन की रेखा , नयानगर की आकांक्षा श्रीवास्तव , ऋचा सिंह बिथरिया परसपुर की सुनीता साहू देवरिया मैनहवा की सायदा फिरदौस बक्सरिया के आशीष कुमार , बभनी बुजुर्ग की चांदी मौर्या , कलंदरपुर के आनंद मोहन पाठक , तेंदुआ की शालिनी सिंह , बेलवा के सुदीप श्रीवास्तव , मेढ़ईलाल पुरवा की प्रधानाध्यापक सायरा बानो , शेरूपुर की पूनम कुमारी , गोपालपुर की ज्योत्सना गुप्ता अनुपस्थित पाए गए थे।


Leave a Reply