पुरानी पेंशन योजना में नई घोषणाएं।
NPS में अब तक कि कटौती रिटायरमेंट पर GPF फंड में ब्याज सहित एकमुश्त देंगे……..
जयपुर:- सीएम अशोक गहलोत ने सोमवार को विधानसभा में एप्रोप्रिएशन बिल पर बहस का जवाब देते हुए कहा कि 2004 के बाद नियुक्त कर्मचारियों के वेतन से न्यू पेंशन स्कीम के तहत हो रही कटौती बंद कर दी गई है। एक अप्रैल से कर्मचारियों को बढ़ा हुआ वेतन मिलेगा। यह बढ़ोतरी ₹2300 से ₹10,000 /माह तक होगी। न्यू पेंशन स्कीम के तहत वेतन से अब तक की गई कटौतियों में से पेंशनर मेडिकल फंड आरजीएचएस को समायोजित करने के बाद शेष राशि उनके रिटायरमेंट पर जीपीएफ पर देय ब्याज के साथ दी जाएगी। गहलोत बोले- केंद्रीय कर्मचारियों को भी इस योजना का लाभ मिल सके इसके लिए प्रधानमंत्री को भी आग्रह किया है।
कटारिया से लेकर केन्द्र तक…….सभी को जवाब
नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कहा था बजट झुनझुना है । गहलोत पूरा नहीं कर सकेंगे।
गहलोत का जवाब- आप सिर्फ जनता को गुमराह करना चाहते हो। नहीं पूरा कर पाएंगे तो हमारी बदनामी होगी .. बजट कैसे लागू करना है यह हमारी चिंता है । नेता प्रतिपक्ष को अपना अंदाज बदलना चाहिए। केंद्र ने बेरोजगारी के आंकड़े छुपा लिए। बजट बनाने वाले अफसर हमारे और आपके वक्त में एक ही होते हैं। आप तो पत्थरों में ही जान डाल लेते हो। ये आंकड़े लाते कहां से हो, आप तुलना करने में भी कलाकारी कर लेते हैं।
भाजपा ने कहा था- प्रदेश को कर्ज में डुबोया। गहलोत का जवाब- बिना केंद्र की मंजूरी के राज्य सरकार एक पैसा कर्ज नहीं ले सकती। अमेरिका जैसा देश और दुनियाभर की सरकारें कर्ज लेकर विकास करती है। हमारी औकात कर्ज लेकर चुकाने की है।
“हम हर हालत में बजट को धरातल पर उतारेंगे । बजट आज पास हो रहा है लेकिन अब तक सरकार 100 घोषणाओं की प्रशासनिक स्वीकृति भी जारी कर चुकी है। हमारी औकात है कर्ज लेकर चुकाने की।”-अशोक गहलोत, मुख्यमंत्री राजस्थान