तबादला पाए शिक्षकों का वेतन और एरियर जल्द जारी करें

अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा की

लखनऊ। अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार ने कहा है कि बेसिक शिक्षा विभाग में चल रही योजनाओं व कार्यक्रमों का क्रियान्वयन और बेहतर ढंग से किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि एक से दूसरे जिले में तबादला पाए शिक्षकों के वेतन व एरियर का भुगतान जल्द नियमानुसार किया जाए। साथ ही निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों को समय में पूरा करें।

अपर मुख्य सचिव बुधवार को योजना भवन में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत विद्यालयों में सभी निर्धारित मानक बिंदुओं पर आवश्यक कार्यवाही की जाए। विद्यालयों व शौचालयों की साफ- सफाई, विद्युत व्यवस्था, निपुण लक्ष्य ऐप पर आंकलन, शिक्षक संकुल, एसआरजी व एआरपी की ओर से निपुण विद्यालय की कार्यवाई तेज की जाए। उन्होंने बालिकाओं के शत-प्रतिशत नामांकन, आधार वेरिफिकेशन, शैक्षिक व शिक्षणेत्तर कार्मिकों के चयन, को समय से पूरा करने के निर्देश दिए।


Leave a Reply