Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

प्रमुख सचिव के साथ शिक्षक प्रतिनिधियों की वार्ता 30 को


प्रमुख सचिव के साथ शिक्षक प्रतिनिधियों की वार्ता 30 को

लखनऊ। शिक्षकों की विभिन्न लंबित मांगों के समाधान के लिए बेसिक शिक्षा के प्रमुख सचिव डॉ. शनमुग्गा सुंदरम के साथ वार्ता की अगली तिथि 30 अक्तूबर तय हुई है। बेसिक शिक्षा | निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने इससे संबंधित सूचना उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा को भेजी है। पिछले दिनों बेसिक व माध्यमिक के शिक्षकों ने उत्तर प्रदेश शिक्षक महासंघ के बैनर तले बेसिक शिक्षा निदेशालय पर डेरा डाला था। इस क्रम में शिक्षकों की लंबित मांगों व जिले के अंदर और एक से दूसरे जिले में शिक्षकों के परस्पर तबादलों को लेकर 16 अक्तूबर को वार्ता की तिथि तय हुई थी। इसे स्थगित करते हुए 25 अक्तूबर की तिथि तय की। 25 अक्तूबर को प्रस्तावित वार्ता भी विभाग ने अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी थी। इसे लेकर शिक्षकों में नाराजगी थी। उनका कहना है कि विभाग जान-बूझकर इस मामले को लंबित रख रहा है। इसी बीच बेसिक शिक्षा निदेशक ने पत्र जारी कर कहा है कि 30 अक्तूबर को सुबह 11 बजे से प्रमुख सचिव के कक्ष में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ / माध्यमिक शिक्षक संघ के मांग पत्र पर वार्ता होगी।

प्रमुख सचिव संग शिक्षकों की वार्ता अब 30 को

लखनऊ। शिक्षकों की मांगों के समाधान के लिए प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा डॉ. शनमुग्गा सुंदरम के साथ वार्ता की तिथि 30 अक्तूबर तय हुई है। बेसिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने इसकी जानकारी उप्र. प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा से साझा की है। वार्ता सुबह 11 बजे से प्रमुख सचिव के कक्ष में होगी। ब्यूरो


Exit mobile version