आरटीई: तीसरे चरण में 35 हजार छात्रों को मिली सीट


आरटीई: तीसरे चरण में 35 हजार छात्रों को मिली सीटचौथे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन एक मार्च से शुरू होंगे

चौथे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन एक मार्च से शुरू होंगे

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!    
https://chat.whatsapp.com/HDrKIBhcBhGHeV4GKlgay6 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat Whatsapp Channel Linkhttps://whatsapp.com/channel/0029Vag42TF3rZZgqVMYl12A

लखनऊ। प्रदेश में निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को निजी स्कूलों में दाखिला दिलाने की प्रक्रिया का तीसरा चरण पूरा हो गया है। इस चरण में 35452 बच्चों को सीटें अलॉट की गई हैं।

तीसरे चरण में कुल 60392 आवेदन आए थे। इसमें सत्यापन के बाद 44592 आवेदन सही पाए गए। इसमें से 35452 बच्चों को निजी स्कूलों में सीट आवंटित कर दी गई है। अब इनकी प्रवेश की औपचारिकता पूरी की जाएगी। इसके साथ चौथे चरण के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया एक मार्च से 19 मार्च तक चलेगी। बीएसए इन आवेदनों का सत्यापन 20 से 23 मार्च के बीच करके 24 मार्च को लॉटरी जारी करेंगे।

समग्र शिक्षा के उप निदेशक डॉ. मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि यह आखिरी चरण है। इसके बाद आरटीई के तहत प्रवेश के लिए आवेदन का मौका नहीं मिलेगा। ऐसे में छूटे सभी बच्चों के अभिभावक आवेदन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि तीन चरणों में 2.88 लाख से अधिक आवेदन आए और उसमें से 2.17 लाख आवेदन स्वीकृत हुए और कुल 1.57 लाख को सीट मिली है।


Exit mobile version