तीन फर्जी शिक्षकों से होगी 47 लाख रुपये की वसूली

संतकबीरनगर:- साढ़े तीन साल पहले हुई जांच में धनघटा क्षेत्र के एक मदरसे में कार्यरत तीन शिक्षकों की नियुक्ति अवैध पाई गई थी। पांच सत्रों में वेतन मद का तीनों शिक्षकों ने करीब 47 लाख रुपये प्राप्त किया था। अब शासन ने तीनों फर्जी शिक्षकों से गबन की गई रकम की वसूली के निर्देश दिए है। डीएम ने तीनों फर्जी शिक्षकों से रकम की वसूली के लिए आरसी जारी की है।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार मिश्र ने बताया कि धनघटा तहसील क्षेत्र के रुस्तमपुर शनिचरा बाजार में मदरसा रिजविया अहले सुन्नत संचालित है। जून 2012 में इस मदरसे में शिक्षक के पद पर रमवापुर पोस्ट कौड़ीकला जनपद बस्ती के रहने वाले मोहम्मद अहमद पुत्र फखरुल हसन, ग्राम / मोहल्ला हाता नवाब सिकरीगंज गोरखपुर निवासी मोहम्मद वारिस अंसारी पुत्र अब्दुल मलिक और कड़जी रुस्तमपुर पोस्ट शनिचरा बाजार संतकबीरनगर निवासी अब्दुल्लाह पुत्र स्वर्गीय नूर मोहम्मद की नियुक्ति हुई थी।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply