Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

मिड डे मील के लिए यूपी ने मंजूर की 3067.45 करोड़ रुपये की कार्य योजना


मिड डे मील के लिए यूपी ने मंजूर की 3067.45 करोड़ रुपये की कार्य योजना

लखनऊ:- यूपी के मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने मध्याह्न भोजन योजना के लिए 3067.45 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। इसे जल्द केंद्र सरकार भेजा जाएगा। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में बताया गया कि प्रदेश सरकार द्वारा स्वयं के संसाधनों से रसोइयों के निर्धारित मानदेय 1500 रुपये से बढ़ाकर 2000 रुपये करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा रसोइयों के यूनिफार्म ड्रेस कोड (2 जोड़ी साड़ी/ पैंट-शर्ट) के लिए 500 रुपये डीबीटी के माध्यम से खातों में हस्तांतरित किए जाने का निर्णय भी लिया गया है।छात्रों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के लिए गोरखपुर में केन्द्रीयकृत किचेन निर्माण के प्रथम किश्त 2.50 करोड़ रुपये और वाराणसी को 13.91 करोड़ रुपये की धनराशि जारी की गई है।

विद्यालयों पर आदर्श किचेन की स्थापना किए जाने के लिए 27 विद्यालयों में नवीन बर्तन क्रय और 7215 विद्यालयों में बर्तनों के रिप्लेसमेंट के लिए 725.80 करोड़ रुपये की धनराशि आवंटित की गई है।इसके अतिरिक्त छात्रों में मौसमी सब्जियों की उपयोगिता एवं उसमें पाए जाने वाले पोषण तत्वों के बारे में जानकारी बढ़ाने के उद्देश्य से विद्यालयों किचेन गार्डन की स्थापना कराई जा रही है। मध्यान्ह भोजन वाले विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के बेहतर स्वास्थ्य-पोषण के प्रदेश सरकार द्वारा स्वयं के संसाधनों से ताजे एवं मौसमी फल का वितरण सप्ताह के प्रत्येक सोमवार को किया जा रहा है। बैठक में अपर मुख्य सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला, प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी आदि उपस्थित रहे।


Exit mobile version