पीईटी अभ्यर्थियों से रोडवेज ने दो दिन में दस करोड़ कमाए
लखनऊ:प्रदेश भर में दो दिन तक चली पीईटी परीक्षा से परिवहन निगम को 10 करोड़ की कमाई हुई है। परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने के साथ वापस मंजिल तक पहुंचाने में रोडवेज बसें सहायक साबित हुईं। रोजाना परिवहन निगम की कमाई तकरीबन नौ से ग्यारह करोड़ है। पीईटी परीक्षा के पहले दिन परीक्षार्थियों की उमड़ी भीड़ से कमाई दो करोड़ बढ़कर 13 करोड़ पहुंच गई। दूसरे दिन पहले दिन की अपेक्षा छह करोड़ और अधिक कमाई आई। ऐसे में खूब धनवर्षा हुई। परिवहन निगम जनसंपर्क अधिकारी अजीत सिंह ने बताया कि छह हजार से ज्यादा बसों से एक लाख से ज्यादा परीक्षार्थियों ने दो दिनों में बसों से सफर किया।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat