प्रयागराज:- सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान कार्यक्रम 18 मई एवं 19 मई 2022 के संबंध में विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए ।
( क्योंकि यह कार्यक्रम माननीय मुख्यमंत्री जी का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है अतः इसके दृष्टिगत कल शाम को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों एवं समस्त संबंधित विभागों की वीडियो कांफ्रेंसिंग भी होगी । )
1- उपरोक्त पत्र में दिए गए कार्यक्रम का अक्षरशः पालन किया जाए ।
2- समस्त प्रधानाध्यापक एवं अध्यापक रोज से आधे घंटे पूर्व विद्यालय में पहुंचकर के प्रभात फेरी की तैयारी कर लें ।
3- प्रधानाध्यापक सड़क सुरक्षा संबंधी बैनर व A4 साइज पर छोटे – छोटे नारे / स्लोगन तैयार कर लें ।
4- प्रार्थना सभा में सड़क सुरक्षा सप्ताह की शपथ ली जाएगी जो ऊपर प्रेषित किया गया है ।
5- 18 तारीख को ही बच्चों का कार्यक्रम पोस्टर / पेंटिंग , निबंध एवं क्विज प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जाएगा । विकासखंड में चयनित अच्छे पोस्टरों को जनपद में प्रेषित भी किया जाएगा ।
6- दिनांक 19 मई 2022 को एसएमसी की बैठक आयोजित कर विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों एवं अभिभावकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जाएगा । 19 मई 2022 को ही अभिभावकों के समक्ष दिनांक 18 मई के पोस्टर पेंटिंग निबंध व क्विज प्रतियोगिता में चयनित प्रथम 3 छात्रों को पुरस्कृत / सम्मानित किया जाएगा ।
7- समस्त कार्यक्रमों की मीडिया कवरेज भी कराई जाए ताकि किए जा रहे कार्यों का संदेश जनसामान्य तक पहुंच सके ।