Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

आरटीई के तहत दाखिल बच्चों के शुल्क प्रतिपूर्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन


आरटीई के तहत दाखिल बच्चों के शुल्क प्रतिपूर्ति की मांग को लेकर प्रदर्शन

लखनऊ:- शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत शिक्षा पा रहे बच्चों के शुल्क प्रतिपूर्ति और किताब व ड्रेस की सहायता राशि की मांग को लेकर शनिवार को कई संगठनों ने निशातगंज स्थित बेसिक शिक्षा निदेशालय पर प्रदर्शन किया। अभिभावक मंच के रवीन्द्र ने बताया कि आरटीई के तहत बीते दो वर्षों से दाखिल बच्चों की 450 रुपए प्रति माह की दर से शुल्क प्रतिपूर्ति नहीं हुई है। इस कारण से ज्यादातर स्कूल दाखिला लेने में आनाकानी कर रहे हैं। बच्चों को निकाल रहे हैं। यही नहीं प्रदेश सरकार गरीब अभिभावकों को किताबों व ड्रेस के लिए प्रति छात्र के हिसाब से पांच हजार रुपए सालाना देती थी। बीते दो वर्षों से वह भी नहीं मिल रहा है।

प्रदर्शनकारियों ने सरकार से शुल्क प्रतिपूर्ति करने और किताबों व पोशाक की सहायता राशि दिए जाने की मांग की है। प्रदर्शन के दौरान समाज सेवी डॉ संदीप पांडे , सोशलिस्ट पार्टी महिला सभा की नुजहत,, सलमान राईनी, आदित्य कुमार सिंह , परवेज, वंश बहादुर समेत अन्य लोग शामिल थे।


Exit mobile version