आरटीई: 1659 स्कूलों में 17 हजार से ज्यादा सीटें
कानपुर:- शिक्षा का अधिकार (आरटीई) के तहत सत्र 2023-24 के लिए प्रवेश की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो जाएगी लेकिन इसके लिए अभी तक मैपिंग लिस्ट में संशोधन नहीं किया गया है। सत्र 2022-23 की खाली सीटों पर प्रवेश की अनुमति अब तक जारी है। शहर के 1659 स्कूलों में इस बार 17 हजार से अधिक सीटें निर्धारित की गई हैं।
बीएसए सुरजीत सिंह के अनुसार आरटीई के तहत सोमवार से आवेदन की शुरुआत हो जाएगी। यह ऑनलाइन आवेदन 28 फरवरी तक किए जाने हैं। एक मार्च से 10 मार्च तक आवेदन पत्रों का सत्यापन किया जाएगा। 12 मार्च को लॉटरी निकली जाएगी। चार अप्रैल से प्रवेश कराए जाएंगे। दूसरे चरण के आवेदन 14 मार्च से छह अप्रैल और तीसरे चरण के आवेदन 20 अप्रैल से 12 मई तक किए जाएंगे।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat