निजी स्कूल ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से की शिकायत , होगी कार्रवाई

वाराणसी:- निशुल्क शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 के तहत गरीब बच्चों का हक मारा जा रहा है । नकली आय प्रमाणपत्र , आधार बनवाकर अपात्र बच्चों का प्रवेश कराया जा रहा है । मंगलवार को बाबतपुर स्थित एक निजी विद्यालय ने चार छात्रों की पड़ताल की तो मामला सामने आया । जांच में पता चला कि चारों छात्र पूरी फीस देकर पास के ही दूसरे स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं । साथ ही सत्र 2022-23 में आरटीई के तहत बाबतपुर स्थित स्कूल में प्रवेश ले लिया है । बच्चों के अभिभावकों ने बच्चे का फर्जी जन्म व आय प्रमाणपत्र भी बनवा लिया है । विद्यालय प्रबंधन ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पत्र लिखकर दिशानिर्देश मांगा है । प्रबंधन ने बताया कि जिन बच्चों ने प्रवेश लिया है , वो दूसरे विद्यालय में कक्षा दो में उत्तीर्ण भी हो चुके हैं ।

कई अभिभावकों ने आर्थिक स्थिति ठीक होते हुए भी आय प्रमाण पत्र पर आय के साधन को कृषि बताया है । शिक्षा विभाग जांच करने के लिए टीम गठित करने की तैयारी कर रहा है । आरटीई के जिला समन्वयक विमल केशरी ने बताया कि निजी स्कूलों की ओर से फर्जी आय और जन्म प्रमाण पत्र के सहारे आरटीई में प्रवेश की शिकायत मिली है । सख्ती से जांच की जाएगी । जो भी दोषी होगा , उन पर कार्रवाई होगी ।


Leave a Reply