शिक्षकों के परस्पर तबादले का संशोधित कार्यक्रम जारी


शिक्षकों के परस्पर तबादले का संशोधित कार्यक्रम जारी

26 व 27 अप्रैल को शिक्षक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन

बेसिक शिक्षा परिषद ने दी शिक्षकों को दी सुविधा

Prerna DBT App New Version 1.0.0.48 Download या अपडेट करने के लिए Click करे!

लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों के लिए चल रही परस्पर तबादले की प्रक्रिया में अब जिले के अंदर तबादले में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य का उच्च प्राथमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक से परस्पर तबादला हो सकेगा। बेसिक शिक्षा परिषद ने इसके लिए शिक्षकों को सुविधा दी है। परस्पर तबादले के लिए आगे की प्रक्रिया का संशोधित कार्यक्रम भी जारी कर दिया गया है।

बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र तिवारी ने बताया कि प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय का सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय से और सहायक अध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय का प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय से विषय समान होने की स्थिति में तबादला किया जा सकेगा। कहा, शिक्षकों की मांग को देखते हुए 26 व 27 अप्रैल को फिर से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल खोला जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही संबंधित शिक्षक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का प्रिंट आउट बीएसए कार्यालय में अनिवार्य रूप से 28 अप्रैल तक जमा कर सकेंगे। बीएसए आवेदन पत्र सत्यापन के लिए बीईओ 28 अप्रैल तक उपलब्ध कराएंगे। बीएसए सत्यापन के बाद 29 अप्रैल से तीन मई तक जिला स्तरीय समिति की बैठक करेंगे। शिक्षक आपस में पेयरिंग (जोड़ा) बनाने की प्रक्रिया ओटीपी शेयर कर 19 से 31 मई के बीच करेंगे। तीन जून को तबादला आदेश जारी किया जाएगा। शिक्षकों को कार्यमुक्त व कार्यभार गर्मी की छुट्टियों में दिलाया जाएगा।

एक से दूसरे जिले में परस्पर तबादले की प्रक्रिया

एक से दूसरे जिले में परस्पर तबादले के लिए आवेदन पत्र का सत्यापन 28 अप्रैल तक, बीएसए द्वारा जिला समिति की बैठक 29 अप्रैल से तीन मई तक, शिक्षकों की आपसी सहमति से जोड़ा बनाने की कार्यवाही पांच से 15 मई तक, तबादला आदेश 20 मई को जारी किया जाएगा। जबकि तबादला पाने वाले शिक्षकों को गर्मी की छुट्टियों में कार्यमुक्त व कार्यभार ग्रहण कराया जाएगा।


Exit mobile version