नौ साल बाद आने लगा प्रधानाचार्य भर्ती 2013 का परिणाम

TelegramWhatsappFacebookEmailWordPressInstagram

नौ साल बाद आने लगा प्रधानाचार्य भर्ती 2013 का परिणाम

प्रयागराज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों की प्रधानाचार्य भर्ती-2013 का परिणाम लगभग नौ साल बाद घोषित करना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को बोर्ड ने बैठक कर कानपुर मंडल का रिजल्ट घोषित कर दिया है।

इसमें उन पदों का रिजल्ट नहीं घोषित किया गया हैं जिनका मामला कोर्ट में विचारधीन है। इंटर बालक वर्ग में 32 पदों के सापेक्ष 28 का चयन, इंटर बालिका वर्ग 6 पद के सापेक्ष 5, हाईस्कूल बालक वर्ग में 33 पदों के सापेक्ष 32, हाई स्कूल बालिका वर्ग 4 पदों के सापेक्ष 4 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। विदित हो कि चयन बोर्ड ने प्रधानाचार्य के 632 पदों के लिए भर्ती विज्ञापन वर्ष 2013 में निकाला था।

आवेदन लिए जाने के बाद भर्ती प्रक्रिया ठप पड़ गई थी। भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं होने पर कुछ अभ्यर्थियों ने जल्दी भर्ती शुरू कराने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। कोर्ट की सख्ती के बाद चयन बोर्ड ने वर्ष 2022 में भर्ती प्रक्रिया तेज की। आवेदन पत्रों को आनलाइन कराने के बाद चयन बोर्ड ने साक्षात्कार कराया, चूंकि चयन बोर्ड में उस समय कार्यरत पांच सदस्यों का कार्यकाल आठ अप्रैल, 2022 को समाप्त होना था, ऐसे में तेजी से 30 मार्च तक साक्षात्कार संपन्न कराया गया।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/DGPSOlDwqoYEGOxZh8dlPc  टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


TelegramWhatsappFacebookEmailWordPressInstagram
FacebookTwitterLinkedinWhatsapp
Exit mobile version