Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

सरकार कोरोना में खत्म किये भत्ते बहाल करे


सरकार कोरोना में खत्म किये भत्ते बहाल करे

संयुक्त संघर्ष संचालन समिति की बैठक में पदाधिकारियों ने रखी कई मांगें

लखनऊ। संयुक्त संघर्ष संचालन समिति (एस-4 ) ने रविवार को बैठक में सरकार से पुरानी पेंशन और कोरोना में खत्म किये विभिन्न भत्तों की बहाली की मांग उठायी।

रॉयल होटल चौराहा स्थित कार्यालय में आयोजित कार्य समिति की बैठक में महासचिव आरके निगम, उपाध्यक्ष राजेश सिंह व वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनय सिंह ने बताया कि सरकार निजीकरण और आउट सोर्सिंग पर युवाओं की भर्ती प्रकिया पर रोक लगाए। आउट सोर्सिंग पर काम कर रहे कर्मियों का नियमितीकरण किया जाये। प्राथमिक शिक्षकों एवं शिक्षणेत्तेर कर्मियों को राज्य कर्मियों की तरह कैशलेस व चिकित्सा प्रतिपूर्ति सुविधा दी जाए। पदाधिकारियों ने बताया कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए संगठन दूसरे संगठनों के साथ आंदोलनों में भागीदार कर रहा है। समिति के पदाधिकारी व सदस्य गांधी जयंती पर सोमवार को जीपीओ पार्क स्थित महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे।


Exit mobile version