बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

जिले में बर्खास्त 77 बेसिक शिक्षकों को दिए गए बहाली पत्र


कासगंज:- बेसिक शिक्षा विभाग ने 77 बर्खास्त शिक्षकों को फिर से बहाल करने के लिए सोमवार को बहाली पत्र सौंप दिए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर बहाली पत्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

एसआईटी की जांच के बाद डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की वर्ष 2004 की बीएड की फर्जी डिग्री के आधार पर 3 साल पहले जनपद के 77 शिक्षकों को बर्खास्त किया गया था सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने इन शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। शिक्षकों के बहाली के लेटर तैयार हो जाने के बाद शिक्षकों को बीएसए कार्यालय पर बुलाया गया। इसके बाद इन सभी शिक्षकों को बहाली के लेटर सौंप दिए गए। उम्मीद की जा रही है कि शिक्षक मंगलवार से अपने विद्यालयों में नियुक्ति लेना शुरू कर देंगे।

“सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शिक्षकों को बहाल करने के लिए सभी 77 शिक्षकों को पत्र सौंप दिए गए हैं एक-दो दिन में सभी शिक्षक अपने विद्यालयों में कार्य करना शुरू कर देंगे।”-राजीव यादव, बीएसए


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button