शिक्षा को नया रूप देने के लिए, जिले में 04 शोध शिक्षकों का होगा चयन
फतेहपुर:- जिले में प्रत्येक ब्लॉक में मांगे गए 02-02 शिक्षकों का आवेदन। जिले में 04 शोध शिक्षकों (रिसोर्स रिपोजिटरी) का चयन होगा। इसमें सभी बोर्ड के सरकारी और परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक पात्र होंगे। बीएसए ने जिले के सभी 13 ब्लॉकों से 02-02 पात्र शिक्षकों के नाम और मोबाइल नंबर मांगे हैं लेकिन अभी तक मलवा ब्लाक से एक आवेदन आया है।
नेशनल टीचर रिसोर्स रिपोजिटरी एवं स्टेट टीचर रिसोर्स रिपोजिटरी के लिए यह शिक्षक चुने जाएंगे। इन शिक्षकों का चयन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 से जुड़े 10 बिंदुओं के आधार पर किया जाना है। इसके लिए आवेदक को किसी भी बिंदु पर अपना आलेख तैयार कर विभाग को उपलब्ध कराना होगा।
इस चयन प्रक्रिया में राजकीय, परिषदीय, केंद्रीय, सीबीएसई और आईसीएसई से संबद्ध प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक शामिल हो सकते हैं। आवेदन के लिए शिक्षक को किसी एक बिंदु पर अपना write-up तैयार करना होगा आवेदनों का मूल्यांकन कर स्टेट टीचर रिसोर्स रिपोजिटरी का चयन होगा।-संजय कुमार कुशवाहा बीएसए