लिपिकों का अजब-गजब कारनामा, नौकरी कर रहे शिक्षकों से लिया इस्तीफा
मानव संपदा पोर्टल पर डाटा से छेड़छाड़ के दोषी दो लिपिक निलंबित, बीईओ को जांच
प्रयागराज लिपिकों के अजग- गजब कारनामे की कहानी तो आपने बहुत सुनी होगी लेकिन जिले में बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षक परेशान हो गए। लिपिकों की करतूत सुनकर आप सन्न रह जाएंगे। जिले के मऊआइमा विकासखंड में सात शिक्षकों के मानव संपदा पोर्टल डाटा से छेड़छाड़ कर उनका त्यागपत्र ले लिया गया। बीएसए ने प्रारंभिक जांच में दोषी पाए गए दो लिपिकों को निलंबित कर दो मिली। बीईओ को संयुक्त रूप से जांच सौंपी है।
दरअसल मऊआइमा विकासखंड के नगर प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका सुनीता चौधरी, कंपोजिट विद्यालय सरायबीना के शिक्षक विजय बहादुर यादव, मधुमिता वसु, प्राथमिक विद्यालय सरायभारत के शिक्षक सुतीक्ष्ण प्रकाश, मऊआइमा के एआरपी जगत भारतीय, उच्च प्राथमिक विद्यालय हरिसेनगंज के प्रवीण शुक्ला का नवंबर का वेतन नहीं आया। साथी शिक्षकों के वेतन आने की जानकारी हुई तो ये पीड़ित शिक्षक वेतन न आने की वजह जानने के लिए कोषागार पहुंचे तो पता चला कि उन्होंने विभाग को त्यागपत्र दे दिया है जबकि उन्होंने त्यागपत्र दिया ही नहीं मानव संपदा पोर्टल पर पड़ताल से त्यागपत्र की जानकारी शिक्षक नेता ब्रजेंद्र सिंह ने बीएसए को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। मामले में बीएसए ने वरिष्ठ सहायक, मऊआइमा ऋषि शुक्ला और सहायक सुहृदय पांडेय को निलंबित कर दिया। साथ ही मामले की जांच खंड शिक्षाअधिकारी हंडिया तथा सैदाबाद को संयुक्त रुप से सौंपी है।
इधर इस मामले की चर्चा विभाग में बनी रही। दो लिपिकों पर कार्रवाई के बाद अब जांच रिपोर्ट का इंतजार किया ज रहा है। इस मामले में कुछ अन्य पर भी कार्रवाई का अंदेशा जताया जा रहा है।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है! https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat
नोट:-सभी शिक्षकों को चाहिए कि पोर्टल पर सभी प्रविष्टियां अपडेट कराकर सेवा पुस्तिका की प्रति डाउनलोड कर, उसे खण्ड शिक्षा अधिकारी से प्रमाणित कराकर, अपने पास सुरक्षित रख लें, जिससे भविष्य में यदि फीड डाटा में अवांछित छेड़छाड़ हो तो उसका प्रमाण दिया जा सके।