बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग

पोर्टल पर लिखा 07 शिक्षकों का इस्तीफा, दो निलंबित


पोर्टल पर लिखा सात शिक्षकों का इस्तीफा, दो निलंबित

शिक्षकों के डाटा के साथ की गई छेड़छाड़

खंड शिक्षाधिकारी हंडिया व सैदाबाद को सौंपी जांच

प्रयागराज:- मऊआइमा विकासखंड के सात शिक्षकों के डाटा से छेड़छाड़ के मामले में एक बाबू और एक सहायक अध्यापक को निलंबित कर दिया गया है। प्रकरण की जांच के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने खंड शिक्षाधिकारी हंडिया व सैदाबाद को संयुक्त रूप से जांच सौंपी गई है।

बीएसए के अनुसार वरिष्ठ सहायक मऊआइमा ऋषि प्रकाश शुक्ला और प्राथमिक विद्यालय सिसवा (संविलियन) मऊआइमा के सहायक अध्यापक सुहृदय पांडेय को प्राथमिक जांच में आरोपित किया गया है। इन दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। गौरतलब है कि मऊआइमा के एआरपी जगत भारतीय, प्राथमिक विद्यालय नजरपुर की शिक्षिका सुनीता चौधरी व सरायभारत के सुत्क्षीण प्रकाश, कंपोजिट विद्यालय सरायबीना के विजय बहादुर यादव व मधुमिता वसु और उच्च प्राथमिक विद्यालय हरिसेनगंज के शिक्षक प्रवीण शुक्ला के डाटा में छेड़छाड़ कर प्रेरणा पोर्टल पर उनका त्यागपत्र दिखा दिया गया था।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat

नोट:-सभी शिक्षकों को चाहिए कि पोर्टल पर सभी प्रविष्टियां अपडेट कराकर सेवा पुस्तिका की प्रति डाउनलोड कर, उसे खण्ड शिक्षा अधिकारी से प्रमाणित कराकर, अपने पास सुरक्षित रख लें, जिससे भविष्य में यदि फीड डाटा में अवांछित छेड़छाड़ हो तो उसका प्रमाण दिया जा सके।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button