लखनऊ:- आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने भाजपा व सपा के संकल्प पत्र और वचन पत्र में पदोन्नति में आरक्षण को यूपी में लागू करने पर चुप्पी पर निराशा जताई है। संघर्ष समिति के मुताबिक दोनों दलों ने ना दलित कर्मियों के लिए पदोन्नति में आरक्षण की बात की गई है और ना ही पिछड़े वर्गों के लिए पदोन्नति में आरक्षण बहाली की बात की है। इससे साफ है कि सपा और भाजपा दोनों दलित व पिछड़े वर्गों के कार्मिकों के लिए पदोन्नति में आरक्षण की व्यवस्था की बहाली पर चुप होकर केवल दलित व पिछड़े वर्गों के कार्मिकों का वोट हासिल करना चाहती हैं लेकिन उनका अधिकार उन्हें नहीं देना चाहती हैं।
आरक्षण बताओ बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक अवधेश कुमार वर्मा और केबी राम ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश के लगभग 8 लाख आरक्षण समर्थक कार्मिकों के मुद्दे पर जिस प्रकार से सपा व भाजपा चुप है वह बहुत ही निराशाजनक व सोचनीय है। प्रदेश के सभी आरक्षण समर्थक कार्मिक व उनके रिश्तेदारों को जागरूक रहकर अपने वोट के अधिकार का प्रयोग करना होगा।