Promotion (पदोन्नति)

Promotion || पदोन्नति के लिए माँगी गयी शिक्षिकाओं की आख्या


प्रयागराज:-अधीनस्थ राजपत्रित महिला शाखा के रिक्त पदों पर पदोन्नति के लिए राजकीय विद्यालयों की प्रवक्ता व एलटी ग्रेड शिक्षिकाओं की गोपनीय आख्या मांगी गई

अपर शिक्षा निदेशक राजकीय डॉ अंजना गोयल ने सभी मंडलीय संयुक्त शिक्षा निदेशकों को 1 फरवरी को भेजे पत्र में एक सप्ताह के अंदर पंजीकृत डाक से अभिलेख उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। राजकीय शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री डॉ रवि भूषण का कहना है कि अधीनस्थ राजपत्रित पदों पर पुरुष/महिला शाखा से पदोन्नति के लिए पूर्व में मांगी गई सूची से अद्यतन डीपीसी न कराना अधिकारियों की कमजोरी है। क्योंकि अनेको ऐसे शिक्षकों की भी गोपनीय आख्या मांगी गई है जिनकी सेवानिवृत्त तिथि 31 मार्च 2022 है। ऐसे में उन्हें बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा। लिहाजा पूर्व में मांगी गई गोपनीय आख्या के आधार पर डीपीसी कराकर फरवरी में ही पदस्थापन सहित चयनित सूची जारी की जाए।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button