Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

शिक्षकों के समायोजन के लिए मांगी रिपोर्ट


शिक्षकों के समायोजन के लिए मांगी रिपोर्ट

प्रयागराज। सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) 2021 और प्रवक्ता (पीजीटी) 2021 में चयनित शिक्षकों के समायोजन के लिए संयुक्त शिक्षा निदेशकों से रिपोर्ट मांगी गई है। शिक्षा निदेशालय में उप शिक्षा निदेशक प्रमोद कुमार ने 12 अप्रैल को सभी जेडी को पत्र लिखकर 17 अप्रैल तक ऐसे शिक्षकों की सूची मांगी है, जो किन्हीं कारणों से कार्यभार ग्रहण नहीं कर सके हैं। कार्यभार न ग्रहण कराए जाने के लिए जिम्मेदार संस्था, अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ की गई कार्रवाई की भी सूचना मांगी गई है। इसी के साथ 18 अप्रैल तक ऐसे चयनितों की सूची मांगी है जो रिक्ति की अनुपलब्धता या किसी अन्य कारण से कार्यभार ग्रहण नहीं कर सके हैं। गौरतलब है कि शिक्षकों का समायोजन अब माध्यमिक शिक्षा निदेशक करेंगे।

शासन ने 31 मार्च को जारी आदेश में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की 1998 की नियमावली में संशोधन करते हुए समायोजन का अधिकार माध्यमिक शिक्षा निदेशक को दे दिया है।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Exit mobile version