Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

बच्चियों की यूनिफार्म उतरवाने के मामले में प्रधानाध्यापिका-शिक्षिका पर रिपोर्ट दर्ज


बच्चियों की यूनिफार्म उतरवाने के मामले में प्रधानाध्यापिका-शिक्षिका पर रिपोर्ट दर्ज

हापुड़:-कंपोजिट प्राथमिक विद्यालय में दो बच्चियों की यूनिफार्म उतरवाने के मामले में गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज हो गई है । एक बच्ची के पिता ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए विद्यालय की प्रधानाध्यापिका और शिक्षिका पर बच्चियों की निजता भंग करने , जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने और यूनिफार्म नहीं उतारने पर विद्यालय से नाम काटने की धमकी देने का आरोप लगाया है । कपूरपुर थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट के अनुसार , रिपोर्टकर्ता की पुत्री कक्षा चौथी की छात्रा है ।

विगत 11 जुलाई को उसकी पुत्री अपनी सहपाठी छात्रा के साथ स्कूल में गई थी । स्कूल में शिक्षिका प्रत्येक बच्चे का यूनिफार्म पहनाकर फोटो खींच रही थीं । आरोप है कि इस दौरान अन्य छात्राओं के पास यूनिफार्म नहीं होने के चलते शिक्षिका ने पीड़ित की पुत्री और उसकी सहेली की यूनिफार्म उतरवाई और दूसरी बच्चियों को पहनने के लिए दी । बच्चियों ने विरोध किया तो शिक्षिका ने बच्ची के साथ मारपीट की और नाम काटने की धमकी दी । जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर उसे अपमानित करने के बाद निर्वस्त्र कर दिया ।

बच्चियों ने घर पहुंचकर स्वजन को आपबीती सुनाई । मामला चर्चा में आने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता ने दोनों शिक्षिकाओं को निलंबित कर दिया था । थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच पुलिस क्षेत्राधिकारी पिलखुवा द्वारा की जाएगी ।


Exit mobile version