परिषदीय स्कूलों के छात्रों को अब मिलेगा संपूर्ण प्रगति रिपोर्ट कार्ड
लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में अगले शैक्षिक सत्र 2024-25 से विद्यार्थियों के संपूर्ण व्यक्तित्व का मूल्यांकन किया जाएगा। विभिन्न विषयों की पढ़ाई के साथ- साथ कौशल विकास और उनकी अभिरुचि को भी महत्व दिया जाएगा। स्वच्छता, स्वास्थ्य और सामाजिक जागरुकता इत्यादि के लिए भी उन्हें प्रेरित किया जाएगा। वर्ष में दो बार फरवरी व सितंबर में मूल्यांकन होगा। निजी स्कूलों की तर्ज पर परिषदीय स्कूलों में भी विद्यार्थियों का समग्र मूल्यांकन किया जाएगा।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) की ओर से तैयार किए गए इस रिपोर्ट कार्ड में विद्यार्थियों को अंक की बजाए स्टार दिए जाएंगे। समग्र मूल्यांकन चार अलग-अलग खंड में किया जाएगा। पहले खंड में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य खंड में स्वच्छता व व्यक्तिगत साफ- सफाई, विद्यालय को स्वच्छ रखने में मदद और स्वयं के स्वास्थ्य के प्रति विद्यार्थी कितना जागरूक हैं, यह आंका जाएगा। महानिदेशक, स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए हैं।
आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!
https://chat.whatsapp.com/HDrKIBhcBhGHeV4GKlgay6 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat