बच्चों को पढ़ाने व मूल्यांकन की शिक्षक संर्दिशिकाएं अभी तक नहीं मिलीं

Prerna DBT App Download या अपडेट करने के लिए Click करे!   

लखनऊ:- जूनियर के बच्चों को आसान तरकीब से पढ़ाने व मूल्यांकन वाली शिक्षक संर्दिशिकाएं लागू कर दी हैं लेकिन शिक्षकों को अभी तक यह पुस्तकें नहीं मिली हैं। विभाग की ओर से शिक्षकों के मोबाइल पर पीडीएफ भेजी गईं हैं। करीब 120 पेज की पीडीएफ से शिक्षकों को पढ़ाने में मुश्किलें आ रही हैं। जूनियर के बच्चे संर्दिशिका में दिये पाठ्य योजना के अनुसार न तो पढ़ पा रहे हैं और न ही बच्चों का मूल्यांकन हो पा रहा है। बेसिक शिक्षक विभाग ने कक्षा एक से तीन की तर्ज पर पहली बार जूनियर के बच्चों को गणित और हिन्दी विषय के चैप्टरवार पाठ्य योजना और मूल्यांकन की शिक्षण योजना बनायी है।

कक्षा छह, सात व आठ के लिए 50 दिन का शिक्षण कार्यक्रम जारी किया है। गोसाईंगंज के उच्च प्राथमिक स्कूल की शिक्षिका शिखा ने बताया कि विभाग ने शिक्षक संर्दिशिका अप्रैल में देने की बात कही थी। नया सत्र शुरू हुए एक माह बीत जाने के बाद भी शिक्षकों यह दोनों पुस्तकें नहीं मिल पायी हैं। शिक्षकों के मोबाइल पर इसकी पीडीएफ भेजी गई है। ग्रामीण इलाकों में नेटवर्क न होने की वजह से इसके तहत बच्चों की पढ़ाई नहीं हो पा रही है। शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि शिक्षक संर्दिशिकाओं की छपाई चल रही है। बीएसए कार्यालय को मिलते ही इन्हें जूनियर स्कूलों के शिक्षकों को मुहैया करायी जाएंगी।

आदरणीय शिक्षकगण आप हमारे Whatsapp Group एवं टेलीग्राम से जुड़ सकते है!     https://chat.whatsapp.com/IRUs0CxSY0d7zubM2XU1C9 टेलीग्राम:https://t.me/nipunbharat


Leave a Reply