दिव्यांग और रिटायर होने जा रहे कर्मियों को चुनाव ड्यूटी में राहत

लखनऊ:- चुनाव ड्यूटी लगाने के लिए जिलाधिकारी के मंजूरी के बाद 1275 विभागाध्यक्षों को चिट्ठी जारी कर दी गई है। विधानसभा चुनाव में ड्यूटी के लिए दिव्यांग, रिटायर होने जा रहे कर्मियों, गर्भवती महिला कर्मचारियों को राहत की है उनकी ड्यूटी नहीं लगाई जाएगी। वैसे ड्यूटी लगाने का कार्य प्रशासन नहीं करेगा उसकी निगरानी रहेगी।

विभागाध्यक्षों को भेजी गई चिट्ठी में यह साफ है कि उनको खुद मानकों के लिहाज से चुनाव ड्यूटी के लिए उपयुक्त कर्मचारियों का चयन करना होगा यानी विभागों से ही ड्यूटी लग जाएगी। 9 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1526 मतदान केंद्र हैं 4018 मत दे स्थल यानी बूथ है। एडीएम वित्त एवं राजस्व विपिन मिश्रा ने बताया कि जिन को चिट्ठी भेजी गई है उनमें केंद्रीय विभाग, बैंक, राज्य सरकार के विभाग कालेज आदि शामिल हैं उनको चुनाव आयोग के सॉफ्टवेयर का यूजर आईडी और कोड दिया गया है। उनको प्रमाण पत्र देना होगा कि आयोग की ओर से तय किए गए सभी योग्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है। इसके बाद 14 दिसंबर को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 11:00 से 1:00 के बीच जूपिटर हाल में इन सभी कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। विभागाध्यक्ष को यह शपथ पत्र भी देना होगा कि योग्य कर्मचारियों की ड्यूटी लगा दी गई है।


Leave a Reply