परिषदीय विद्यालयों में कायाकल्प पूरा कराने को 15 दिन का अल्टीमेटम

आगरा:- कासगंज शहरी क्षेत्र में ही स्कूलों के ऑपरेशन कायाकल्प पूरा नहीं हो पाया है। अन्य ब्लॉकों में काम लगभग पूरा होने को है। ऐसे में पूरे जिले के चयनित किये गये स्कूलों का कायाकल्प करने को डीएम ने अफसरों को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है। ढील बतरने पर डीएम ने कार्रवाई की हिदायत दी है।बेसिक शिक्षा विभाग के मुताबिक जनपद में 1263 स्कूलों में ऑपेरशन कायाकल्प से काम हो रहा है। यह काम 19 विंदुओं पर कराये जा रहे हैं। ऐसे में कासगंज ब्लॉक में 170 विद्यालय में से 139 का कायाकल्प हुआ है। सोरों ब्लॉक में 217 में से 190 का कायाकल्प, सहावर में 137 में 130 स्कूलों का कायाकल्प, सिढ़पुरा में 190 में से 180,अमांपुर में 183 में से 178 का कायाकल्प, पटियाली में से 190 में से 170 स्कूलों का कायाकल्प हुआ है। बुधवार को ऑपरेशन कायाकल्प की समीक्षा की गई। डीएम हर्षिता माथुर ने अधूरे कायाकल्प वाले विद्यालयों को लेकर अधिकारियों पर नाराजगी जताई। डीएम ने बेसिक शिक्षा, पंचाराज, नगर निकाय समेत संबंधित विभागों को 15 दिनो में काम पूरा कराने के निर्देश दिये हैं।


Leave a Reply