Site icon बेसिक शिक्षा विभाग समाचार

सीटी नर्सरी, एनटीटी, डीपीएसई के लिए पंजीकरण 21 से , देखें विज्ञप्ति


सीटी नर्सरी, एनटीटी, डीपीएसई के लिए पंजीकरण 21 से , देखें विज्ञप्ति

प्रयागराज। परीक्षा नियामक प्राधिकारी (पीएनपी) ने गुरुवार को सीटी नर्सरी, एनटीटी, डीपीएसई और डीपीएड प्रशिक्षण शैक्षिक सत्र 2023-24 में दाखिले के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया। सचिव पीएनपी अनिल भूषण चतुर्वेदी की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक ऑनलाइन पंजीकरण 21 अक्तूबर से शुरू होगा। इसकी अंतिम तिथि 24 नवंबर है। 27 नंवबर तक शुल्क जमा होगा। ऑनलाइन आवेदन पूर्ण कर प्रिंट लेने की अंतिम तिथि 30 नवंबर तय की गई है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा भी निर्धारित की है। एक जुलाई 2023 को आवेदन करने वालों की उम्र 18 साल से कम और 35 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। सीटी नर्सरी, एनटीटी (डीपीएसई) प्रशिक्षण केवल महिला अभ्यर्थियों के लिए है। डीपीएड प्रशिक्षण में महिला और पुरुष दोनों अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित व विशेष आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को शासनादेश के मुताबिक आयु सीमा में छूट मिलेगी। आवेदन से संबंधी दिशा निर्देश वेबसाइट https://entdata.co.in पर उपलब्ध है।


Exit mobile version