अभियान चलाकर बच्चों के आधार के लिए कराए पंजीकरण: बीएसए

वाराणसी:- सरकार की योजनाओं की समीक्षा के लिए मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह ने सभी खंड शिक्षा अधिकारियों व जिला समन्वयकों की बैठक ली । योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए । कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के लिए 15 से 30 जून के बीच कार्ययोजना बना ले । झंडों के निर्माण के लिए स्वयं सहायता समूहों व आईटीआई एवं वोकेशनल प्रशिक्षण केंद्रों के दक्षकारों को ऑर्डर दें ।

आईजीआरएस के मामलों का समय से समाधान करने का निर्देश दिया । विद्यालयों की पात्र बालिकाओं का कन्या सुमंगला के तहत आवेदन कराने को कहा । शिक्षा मित्रों से सर्वे कराने की बात कही । मिशन शक्ति के तहत स्कूल की दीवारों में ख्याति प्राप्त महिलाओं की कहानियों को लिखवाने के साथ सभी विद्यालय में बाल संसद व मीना मंच के पुनर्गठन कराने का निर्देश दिया । बीएसए ने 25 प्रतिभाशाली बच्चों की सूची तैयार करने को कहा ।

हर घर तिरंगा कार्यक्रम 11 अगस्त से

वाराणसी:- नागरिकों में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करने और स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान के लिए 11 से 17 अगस्त के बीच हर घर तिरंगा कार्यक्रम होगा । जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को कैंप कार्यालय में विभागों के ने 11 से 17 अगस्त के बीच हर घर , अधिकारियों की बैठक हुई जिलाधिकारी प्रतिष्ठान , सरकारी कार्यालय और मल्टीप्लेक्स में राष्ट्रीय ध्वज फहराने पर जोर दिया । जिला विद्यालय निरीक्षक , जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी , आरटीओ , एनआरएलएम , खंड विकास अधिकारी सहित अन्य विभागीय अधिकारियों को लोगों में जिम्मेदारी सौंपी । जिलाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रीय ध्वज कागज व प्लास्टिक जागरूकता एवं प्रेरित करने की का नहीं होना चाहिए


Leave a Reply