ख़बरों की ख़बर

क्षेत्रीय उच्च शिक्षाधिकारी कार्यालय स्थापित करने की मांग


आजमगढ़:- क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी का कार्यालय वाराणसी में होने की वजह से शिक्षकों को काफी परेशानी हो रही है। इससे लोगों को काफी दिक्कत हो रही है । ऐसे में गुरुवार को जिले में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी का कार्यालय बनाने के लिए एडीएम वित्त/राजस्व आजाद भगत सिंह को ज्ञापन सौंपा।

महाविद्यालय शिक्षक संघ एवं विश्व विद्यालय अभियान की टीम के बैनर तले प्रोफेसरों का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को एडीएम वित्त राजस्व से मिलकर उन्हें पत्रक दिया। इसमें मांग है कि आजमगढ़ मंडल मुख्यालय होने के कारण क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी का कार्यालय यहां होना अति आवश्यक है। जिससे शिक्षक बंधुओं से गैर शिक्षक कर्मचारियों को छोटे-छोटे काम के लिए वाराणसी न जाना पड़े। सभी मंडल मुख्यालयों में क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी का कार्यालय है लेकिन आजमगढ़ मंडल का निर्माण हुए लगभग 3 दशक हो गए लेकिन अभी तक यहां उच्च शिक्षा अधिकारी का कार्यालय तक नहीं बन सका। शिक्षक संगठन के लोगों का कहना है कि मुख्यमंत्री के जनपद वासियों का दर्द समझते हुए यहां राज्य विश्वविद्यालय स्थापित कर दिया है। ऐसे में शासन से मांग है कि जिले में यह कार्यालय खुलवाया जाए ताकि होने वाली समस्या से छुटकारा मिल सके यह दफ्तर खुल जाने से आजमगढ़ और मऊ जिले के जीपीएफ़ पेंशन व अन्य जरूरी काम के लिए लोगों को वाराणसी न जाना पड़े।


Related Articles

Leave a Reply

Back to top button