समस्त परिषदीय विद्यालयों एवं कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालयों में “हमारे शिक्षक” बोर्ड लगाये जाने के संबंध में
सभी डायट प्राचार्य, BSA, BEO एवं DCs कृपया ध्यान दें-
विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक उत्कृष्ट योग्यताधारी तथा शैक्षिक कार्यों में दक्ष हैं। इसी उद्देश्य के दृष्टिगत सभी विद्यालयों में “हमारे शिक्षक” नामक शीर्षक से एक आकर्षक बोर्ड लगाने का निर्णय लिया गया है।
“हमारे शिक्षक” बोर्ड में शिक्षक का फोटो, शैक्षिक योग्यता, विद्यालय में तैनाती तिथि, मानव सम्पदा ID इत्यादि विवरण अंकित किया जायेगा।
तत्सम्बन्धी दिशानिर्देश एवं उदाहरण स्वरूप प्रारूप संलग्न है। अतः तद्नुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें।
आज्ञा से,
महानिदेशक,
स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश